Home मध्यप्रदेश Chhappan Bhog, Annakoot Mahotsav, ‘Tera Tujhko Arpan’ and ‘Honoring Our Loved Ones’...

Chhappan Bhog, Annakoot Mahotsav, ‘Tera Tujhko Arpan’ and ‘Honoring Our Loved Ones’ program on 23rd December. | इंदौर में आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास का आयोजन: छप्पन भोग, अन्नकूट महोत्सव ‘ तेरा तुझको अर्पण’ और ‘हमारे अपनों का सम्मान’ कार्यक्रम 23 दिसंबर को

33
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Chhappan Bhog, Annakoot Mahotsav, ‘Tera Tujhko Arpan’ And ‘Honoring Our Loved Ones’ Program On 23rd December.

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास का छप्पन भोग, अन्नकूट महोत्सव ‘ तेरा तुझको अर्पण’ और ‘हमारे अपनों का सम्मान’ कार्यक्रम इस बार शनिवार, 23 दिसंबर को शाम 7 बजे से राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित किया जाएगा। न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, महामंत्री सुरेश काका, पं. राजकिशोर शर्मा एवं पं. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य संरक्षक विधायक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में इस अवसर पर अन्नकूट महोत्सव में समाजबंधु जूठन नहीं छोड़ने और भगवान श्रीनाथजी को 56 भोग समर्पण की परंपरा निभाएंगे। कार्यक्रम में न्यास के परिचय सम्मेलन, आरोग्य, मातृशक्ति, मीरा-मोहन एवं अमृत कलश प्रकोष्ठ से जुड़े सभी स्वजन भी शामिल होंगे। न्यास द्वारा पिछले करीब 20 वर्षों से ‘ तेरा तुझको अर्पण’ की भावना से अन्नकूट का यह दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी अन्नकूट महोत्सव के साथ परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर भी निर्णय लिए जाएंगे और सर्व ब्राह्मण परिणयोत्सव (सामूहिक विवाह संस्कार) में सहयोगी रहे बंधुओं का सम्मान भी किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here