Home मध्यप्रदेश Exclusive:पांच साल से चोर चला रहा गाड़ी, पूरे शहर में बेखौफ घूम...

Exclusive:पांच साल से चोर चला रहा गाड़ी, पूरे शहर में बेखौफ घूम रहा, पुलिस फरियादी लड़की को भेज रही चालान – Traffic Police Challan Bike Theft

14
0

[ad_1]

traffic police challan bike Theft

ट्रैफिक थाने में भाई रवि के साथ अपनी शिकायत लेकर पहुंची मेघा।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कई बार आम इंसान कितना परेशान हो जाता है इसका एक उदाहरण ट्रैफिक थाने में मिला। ट्रैफिक पुलिस शहर के चौराहों पर कैमरे के माध्यम से नियम तोड़ने वालों के traffic police challan बना रही है। चालान भरने आ रहे लोगों में बुधवार को इंदौर Indore की मेघा रायकवार भी अपने भाई रवि के साथ पहुंची। मेघा की गाड़ी पांच साल पहले चोरी हो चुकी है और उसकी एफआईआर भी करवाई गई थी। पांच साल में मेघा के पास ट्रैफिक नियम तोड़ने के तीन चालान आ चुके हैं। 

क्या है मामला

साल 2018 में मेघा रायकवार के पिता विजय नगर स्थित मेघदूत गार्डन में घूमने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने पार्किंग में बेटी की गाड़ी खड़ी की और गार्डन में चले गए। वे जब वापस आए तो गाड़ी चोरी हो चुकी थी। उन्होंने उसी समय विजय नगर थाने में एफआईआर करवाई। एफआईआर करवाने के कुछ समय बाद घर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने का चालान आया। इस पर मेघा ट्रैफिक थाने पहुंची और उन्होंने एफआईआर और गाड़ी चोरी होने की जानकारी दी। इस पर ट्रैफिक थाने के अधिकारियों ने कहा कि हमारा काम चालान भेजना है और चोर को पकड़ने का काम स्थानीय थाने की पुलिस का है। इसके बाद मेघा को वहां से रवाना कर दिया गया। 

नहीं भरना पड़ेंगे चालान

इसके बाद एक चालान और आया और फिर एक चालान पिछले सप्ताह आ गया। इसमें चोर और गाड़ी की फोटो भी लगी है। चालान विजय नगर के पास रसोमा चौराहे का ही है। इस चालान को लेकर एक बार फिर मेघा ट्रैफिक थाने पहुंची और अपनी परेशानी बताई। इस पर ट्रैफिक थाने के अधिकारियों ने कहा कि आप परेशान मत हो आपको चालान के पैसे नहीं भरना पड़ेंगे क्योंकि आपके पास एफआईआर की कापी है। यदि चोर पकड़ा जाता है तो आपको आपकी गाड़ी भी मिल जाएगी। सभी जगह कैमरे लग रहे हैं पुलिस प्रयास करेगी कि उसे जल्दी से पकड़ लिया जाए। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here