Home मध्यप्रदेश Morena’s honor killing case | जिस आरोपी छोटई को पुलिस खोज रही, वह  शादियों में उड़ा रहा रसगुल्ले

Morena’s honor killing case | जिस आरोपी छोटई को पुलिस खोज रही, वह  शादियों में उड़ा रहा रसगुल्ले

43
0

[ad_1]

मुरैनाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिवानी का बाबा आरोपी छोटई तोमर रतनबसई गांव की एक शादी में रसगुल्ला खाता हुआ - Dainik Bhaskar

शिवानी का बाबा आरोपी छोटई तोमर रतनबसई गांव की एक शादी में रसगुल्ला खाता हुआ

मुरैना के अंबाह क्षेत्र के युगल प्रेमी शिवानी व राधेश्याम उर्फ छोटू की लाशें पुलिस घटना के 6 माह बाद भी बरामद नहीं कर सकी है। इसी के साथ इस घटना में शामिल आरोपी छोटई जो कि शिवानी का बाबा है, उसे पुलिस नहीं पकड़ सकी है। पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है, लेकिन वह अभी तक फरार है। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के मुताबिग छोटई खुलेआम घूम रहा है तथा शादी-विवाह में दावत उड़ा रहा है। दीपावली को उसने अपने घर में हुई गोवर्धन पूजा में भी शामिल हुआ था। इस खुलासे के बाद अब मुरैना की अंबाह थाना पुलिस की कार्रप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है?

बता दें, कि अंबाह का सनसनीखेज शिवानी व राधेश्याम उर्फ छोटू

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here