[ad_1]
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में अब एक और अनूठे आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई है। इस अनूठे परिचय सम्मेलन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। गत 22-23 अप्रैल को शुभ षष्टि परिणयोत्सव जैसे सार्थक आयोजन के बाद महासभा द्वारा अब अग्रवाल एवं वैश्य घटकों के सभी आयु के ऐसे प्रत्याशियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन 23-24 दिसंबर को किया जा रहा है, जो किसी कारणवश या तो अब तक अविवाहित हैं या जिनके जीवन साथी किसी कारण से जीवन के उत्तरार्द्ध में उनका साथ छोड़ गए हैं। यह परिचय सम्मेलन बायपास स्थित अग्रसेन महासभा के मांगलिक भवन पर आयोजित होगा, इसमें देशभर के अग्रवाल समाज सहित वैश्य समाज के 30 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित युवक-युवती एवं विधवा, विधुर एवं तलाक शुदा महिला-पुरुष भाग लेंगे। देश के लगभग 20 राज्यों से प्रत्याशियों के इस सम्मेलन में आने की उम्मीद है।
श्री अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री, आयोजन समिति
[ad_2]
Source link

