Home मध्यप्रदेश Satna:नाबालिग लड़कियों के अपहरण की सूचना, परिजनों के फूले हाथ पैर, तफ्तीश...

Satna:नाबालिग लड़कियों के अपहरण की सूचना, परिजनों के फूले हाथ पैर, तफ्तीश में रिश्तेदार के घर यूपी में मिली – Information About Kidnapping Of Minor Girls Received On Phone In Satna

35
0

[ad_1]

Information about kidnapping of minor girls received on phone in Satna

नाबालिग लड़कियों के अपहरण की सूचना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सतना में शनिवार की रात दो नाबालिग छात्राओं के अपहरण की सूचना पर सनसनी फैल गई। बता दें कि पेपर देने ग्यारहवीं की छात्रा और उसकी छोटी बहन पांच वर्षीय घर से स्कूल को निकली, लेकिन शाम तक घर वापस नही लौटी।

जिसके बाद परिजनों ने इन दोनों की तलाश शुरू की तो इन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद अचानक रात को अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाली लापता छात्रा थी, जिसने अपने और अपनी बहन को होटल में बंधक बनाए जाने की कहानी बताकर परिजनों और पुलिस को सकते में डाल दिया।

यूपी पुलिस की ली गई मदद

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद नाबालिग लड़कियों की तलाश में पुलिस के द्वारा एक टीम गठित की गई। मोबाइल लोकेशन को आधार बनाकर एक टीम रातोंरात प्रयागराज रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़कियों की आखिरी लोकेशन सुल्तानपुर में ट्रेस की गई। जिसके बाद यूपी पुलिस के सहयोग से सुल्तानपुर में दोनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल दस्तियाब कर लिया गया है। सतना पुलिस दोनों लड़कियों को लेकर सतना रवाना हो चुकी।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here