Home मध्यप्रदेश ‘Rashtriya Balrang 2023’ starts from December 19 | 22 राज्यों के करीब...

‘Rashtriya Balrang 2023’ starts from December 19 | 22 राज्यों के करीब 1200 छात्र लेंगे भाग

109
0

[ad_1]

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय “बालरंग” महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग अरविंद चोरगढ़े ने बताया कि “राज्यस्तरीय बालरंग” में प्रदेश के सभी संभागों से लगभग 1200 छात्र-छात्राएं एवं “राष्ट्रीय बालरंग” में विभिन्न राज्यों के लगभग 500 छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे। इस वर्ष बालरंग महोत्सव की थीम “आत्मनिर्भर भारत” होगी, जिसमें प्रदेश के छात्र-छात्राएं अपने जिले की संस्कृति, वेशभूषा, नृत्य एवं खानपान आदि को विभिन्न मंचों पर प्रदर्शित करेंगे। लगभग 20 राज्यों से सहभागिता करने आ रहे छात्र-छात्राएं अपने राज्य के लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के होंगे छात्र इस आयोजन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here