[ad_1]

आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने डीपफेक फोटो पर आपत्ति जताते हुए थाने पर शिकायती आवेदन दिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अयोध्या के राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे का डीपफेक फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। जहां एक शख्स रामभगत कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर उसे शेयर किया है। इसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू समिति के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। जहां उन्होंने राजनगर थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता परशुराम तिवारी ने बताया कि 13 दिसंबर 2023 को ग्राम कोडा के निवासी शख्स ने अयोध्या राममंदिर के पुजारी मोहित पांडेय की अश्लील फोटो गलत तरीके से एडिटिंग करके वायरल की। अयोध्या के राममंदिर के पुजारी मोहित पांडेय की छवि खराब की। इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मना करने पर रामभगत कुशवाहा ने गांव के लोगों को गालियां दीं जिस पर उन्होंने थाने में शिकायत की है।
राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि हिंदू वादी संगठनों ने आवेदन दिया है। ऐसे लोग समाज में जहर घोलने और आपसी सामंजस्य बिगड़ने के काम कर रहे हैं। उक्त मामले में जो भी व्यक्ति है मामले में जांच कर विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



