Home मध्यप्रदेश College closed on ABVP’s call in protest | आर्थोपेडिक वार्ड में शिफ्ट...

College closed on ABVP’s call in protest | आर्थोपेडिक वार्ड में शिफ्ट हुए छात्र, बोले-हम सिर्फ जान बचाना चाहते थे

18
0

[ad_1]

ग्वालियर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
किसी की जान बचाने जज की कार ले जाने वाले ABVP के छात्र नेता हिमांशु व सुकृत - Dainik Bhaskar

किसी की जान बचाने जज की कार ले जाने वाले ABVP के छात्र नेता हिमांशु व सुकृत

  • जल्द हाईकोर्ट से मिल सकती है जमानत

ग्वालियर में एक जिंदगी बचाने के लिए जज की कार जबरन ले जाने के मामले में डकैती की धाराओं में जिन दो छात्रों (हिमांशु व सुकृत) को गिरफ्तार किया गया था। वह तीन दिन से न्यू जेएएच में भर्ती हैं। पहले उनको बुखार और घबराहट थी। जिस कारण मेडिसिन विभाग के वार्ड में भर्ती थे। शनिवार को उनको जोड़ों में दर्द के चलते आर्थोपेडिक विभाग के वार्ड में रखा गया है। दोनों छात्रों के पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा है। इसके बाद भी जब छात्रों से बात की गई तो उनका कहना था कि हमने तो इंसानियत के नाते जान बचाने की कोशिश की थी। हमें पता चला कि कोई व्यक्ति बेहोश हुआ है। हार्ट अटैक आने के बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ रही थी और मुंह से झाग निकल रहा था। ट्रेन चलने लगी जिसे हम लोगों ने चेन पुलिंग कर रोका और बीमार यात्री को बाहर लेकर आए। प्लेटफार्म से बाहर निकले तो वहां एंबुलेंस नहीं थी। पोर्च में एक कार खड़ी थी। बेहोश यात्री की हालत को देखते हुए हमारे पास सोचने का समय नहीं था। हम लोगों ने जो किया वो इंसानियत के नाते किया। अगर हमारी जगह कोई दूसरा होता तो वो भी ऐसा ही करता।

शनिवार को ABVP आवहान पर कॉलेज दो घंटे बंद रखकर छात्रों ने की नारेबाजी

शनिवार को ABVP आवहान पर कॉलेज दो घंटे बंद रखकर छात्रों ने की नारेबाजी

CM मोहन यादव, पूर्व CM शिवराज सहित पूरा प्रदेश समर्थन में

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here