[ad_1]

पत्नी के साथ हवन करते उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सतना मैहर के दौरे पर हैं। आज सुबह वो मैहर पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नागाड़ों के साथ उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री मैहर रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ता से मुलाक़ात कर अपनी धर्म पत्नी के साथ मां शारदा मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना कर मां शारदा का आशीर्वाद लिया।
बता दें उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजेन्द्र शुक्ला मैहर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ज़ब भी मुझे किसी भी पद से नवाजा जाता है, तो मैं मां के दरबार जरूर आता हूं। उन्होंने कहा कि विंध्य के विकास के लिए हार संभव प्रयास करूंगा। सीधी सिंगरौली सड़क मर्ग तथा बरगी के पानी लाने को पहली प्राथमिकता बताते हुए जल्द काम पूरा करने की बात उपमुख्यमंत्री ने कही है।
[ad_2]
Source link



