[ad_1]
ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
- झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी की घटना
ग्वालियर में छात्र के मोबाइल अनजान नंबर से आए VIDEO कॉलिंग पर एक युवती ने दो बार तो अच्छी तरह बात की और दोस्ती कर विश्वास जीता। पर तीसरी बार कॉल पर वह बोल्ड चैट करने लगी। छात्र को भी इसमें मजा आ रहा था। इस पर युवती ने VIDEO कॉलिंग के दौरान अपने कपड़े निकालना शुरू कर दिए। साथ ही छात्र को भी कपड़े उतारने के लिए दबाव डाला। न्यूड चैटिंग के एक्साइटमेंट में छात्र भी न्यूड हो गया। एक मिनट बाद कॉल कट हो गया, लेकिन दस मिनट बाद छात्र एक मैसेज आया। मैसेज देखने के बाद छात्र के होश उड़ गए। उससे 10 हजार रुपए ब्लैकमेलिंग कर मांगे गए थे। घटना चेतकपुरी झांसी रोड इलाके की है। छात्र के रोने पर परिजन को पता लगा। परिजन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी है।
शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी निवासी विवेक
[ad_2]
Source link



