[ad_1]
नर्मदापुरम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खुले में बिना अनुमति मांस और मछली बेचने पर रोक के फैसले के बाद तीर्थनगरी नर्मदापुरम में पहली कार्रवाई की गई है। गुरुवार रात 8.30 बजे नगरपालिका सीएमओ नवनीत पांडे के नेतृत्व में नपा अमला शहर में निकला। शहर में बगैर अनुमति के संचालित हो रही 6 दुकानों पर कार्रवाई की। हरियाली चौक क्षेत्र में टपों को हटाकर मीट दुकानों को बंद कराया। वहीं आदमगढ़ क्षेत्र में ब्रिज के नीचे संचालित मटन मार्केंट में भी पहुंचकर सीएमओ ने दुकानदारों को समझाइस देकर 24 घंटे का समय दिया। सीएमओ ने कहा कि यहां खुले में नॉनवेज शॉप्स संचालित करना अवैध है। कल से दुकानें नहीं लगाएं, वरना कल से कार्रवाई होगी।

नगरपालिका पांडे ने बताया कि प्रदेश में खुले में बिना अनुमति
[ad_2]
Source link

