[ad_1]
इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एयरपोर्ट रोड स्थित श्री श्री विद्याधाम के आध्यात्मिक, पारमार्थिक एवं शैक्षणिक न्यास के तत्वावधान में गुरुवार को हातोद के पास ग्राम कांकरिया बोर्डिया में 21 विद्वानों द्वारा मंगलाचरण के बीच महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने 11 गौ माताओं का पूजन कर उन्हें पूज्यश्री भगवन् गो लोक सेवाधाम् गौशाला में प्रविष्ठ कराया। ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनि के बीच गौ माता की आरती की गई और उपस्थित गणमान्य बंधुओं ने उत्कृष्ट गो शाला के रूप में इस नवीन गोशाला का विकास करने का संकल्प व्यक्त किया।
श्री श्री विद्याधाम के एयरपोर्ट रोड स्थित आश्रम एवं गोशाला
[ad_2]
Source link

