[ad_1]
Morena: चरित्र पर संदेह होने के चलते देवर ने भाभी के सिर में फावड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना अम्बाह थाना क्षेत्र स्थित चौक बारेन का पुरा गांव की है। महिला की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।

मुरैना में महिला की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अम्बाह थाना क्षेत्र स्थित चौक बारेन का पुरा गांव निवासी संदीप तोमर की पत्नी आशिकी तोमर की आज सुबह किसी बात को लेकर अपने देवर से कहासुनी हो गई थी। झगड़े के दौरान प्रदीप ने तैश में आकर फावड़ा उठाकर भाभी के सिर में दे मारा, जिससे मौके पर ही ढेर हो गई। भाभी को मरणासन्न हालत में देख आरोपी मौके से भाग गया। परिजन उसे बेहोशी की हालत में वाहन में रखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
रोज होती थी कहासुनी
उधर इस घटना की खबर लगते ही अम्बाह थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने गांव में पहुंचकर मृतका तथा आरोपी के बारे में पूछताछ की। पुलिस के अनुसार आरोपी मृतका का सगा देवर है। वह भाभी के चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर आये दिन देवर-भाभी के बीच तू-तू, में-में होती रहती थी।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि आज सुबह आरोपी ने तैश में आकर फावड़े से भाभी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। टीआई आलोक परिहार का कहना है कि आज चरित्र पर शंका होने के चलते देवर ने फावड़े से भाभी की हत्या कर दी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link

