[ad_1]
अंशुल जैन, भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर तुलसी नगर भोपाल के मंदिर प्रांगण में सोमवार से पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पहले दिन प्रभु आदिनाथ की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार पूजा अर्चना के साथ श्री पार्श्वनाथ कल्याणक विधान हुआ। अमित गुणा श्री जी महाराज साहब ने कहा कि- धर्मात्मा को पहचानना है तो उसके वात्सल्य भाव को निहारो। जो वात्सल्य दया और करुणा से भरा है वही धर्मात्मा है, चिंतन सदैव निर्मल होना चाहिए निर्मल चिंतन ही चरित्र को निर्मल करता है।

इस मौके पर मंदिर प्रांगण में विशेष साज सज्जा की गई।
साध्वी अमित गुणा श्री जी महाराज साहब सासंघ की पावन निश्रा
[ad_2]
Source link

