Home मध्यप्रदेश Chhatarpur News:खाद वितरण में अनियमितता मिलने पर Sdm ने लगाई फटकार, कार्रवाई...

Chhatarpur News:खाद वितरण में अनियमितता मिलने पर Sdm ने लगाई फटकार, कार्रवाई के लिए Dm को भेजा प्रतिवेदन – Sdm Reprimanded For Irregularities In Fertilizer Distribution In Chhatarpur

17
0
SDM Reprimanded For Irregularities In Fertilizer Distribution in Chhatarpur

नौगांव एसडीएम विशा मघवानी ने औचक निरीक्षण किया
छतरपुर के हरपालपुर में किसानों को खाद वितरण में गड़बड़ी की आ रही शिकायतों पर  शनिवार को नौगांव एसडीएम विशा मघवानी ने हरपालपुर के कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक खाद वितरण का औचक निरीक्षण किया। यहां किसानों को आवश्यक दस्तावेजों के बिना ही खाद का मनमाने तरीके से खाद वितरण किया जा रहा है। स्टॉक एवं पोस मशीन में गड़बड़ी मिलने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

एसडीएम विशा मघवानी ने बताया कि डबल लॉक गोदाम जहां से खाद का वितरण हो रहा, वहां गोदाम में जाने के सीढ़ियां न होने किसानों गोदाम में जाने दिक्कतों का सामना पर पड़ रहा था। गोदाम प्रभारी जल्द निर्माण के निर्देश दिए हैं। कृषि उपज मंडी में स्थित डबल लॉक कार्यालय जहां से खाद लेने आए किसानों को टोकन पर खाद का वितरण किया जा रहा था। यहां पदस्थ कर्मचारियों द्वारा खाद लेने आए किसानों को आवश्यक दस्तावेजों बिना ही मनमाने तरीके खाद का वितरण किया जा रहा था, जिससे पात्र किसानों को खाद न मिलकर अपात्र किसानों को मिल रहा था। साथ ही स्टॉक व वितरण रजिस्टर, वितरण मशीन सही नहीं मिली है।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मचारियों द्वारा मनमानी तरीके से नियमों को दरकिनार कर खाद का वितरण किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों को जब्त कर मौके पर पंचनामा बनाकर खाद वितरण में भारी गड़बड़ी व लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन जिला कलेक्टर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया, खाद वितरण में यहां काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर ये कार्रवाई की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here