Home मध्यप्रदेश Police has prepared a traffic plan to go to the Ijtima, many...

Police has prepared a traffic plan to go to the Ijtima, many roads will be diverted. | इज्तिमा में जाने के लिए पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान, कई सड़कें रहेंगी डायवर्ट

16
0

[ad_1]

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा को लेकर भोपाल पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्सन प्लान तैयार किया है। इस चार दिवसीय समागम में 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से विशेष व्यवस्था रहेगी। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह जरूरत नहीं होने पर इज्तिमा स्थल की ओर जाने से बचें और आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें। यातायात पुलिस के मुताबिक 11 दिसंबर को पुराने शहर से इज्तिमा स्थल की ओर आवागमन करने वाले मार्गों मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद, भोपाल टाकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैण्ड, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय एवं वाहनों के सड़कों पर होने से अत्यधिक यातायात दबाव रहेगा। लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।

राजाभोज एयरपोर्ट से भोपाल रेलवे स्टेशन भोपाल शहर से

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here