[ad_1]
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर में नवशृंगारित गांधी हॉल में 8 से 10 दिसंबर तक प्राचीनतम सिक्कों और डाक टिकटों की तीन दिनी प्रदर्शनी एवं मुद्रा महोत्सव-2023 का आयोजन किया जाएगा। न्यूमिस्मेटिक रिसर्च ट्रस्ट की मेजबानी में होने वाले इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के मुद्रा संग्राहक, व्यवसायी एवं विद्वान शोधकर्ता भी शामिल होंगे। देश के प्रसिद्ध ऑक्शन हाउस टोडीवाला (मुंबई), मरुधर आर्ट्स (बेंगलुरु), जैन ऑक्शंस (कोलकाता) एवं भार्गव ऑक्शंस (इंदौर) भी अपने स्टाल्स लगाएंगे। यह देश का सातवां मुद्रा महोत्सव होगा। इस मौके पर होलकर कालीन दुर्लभ सिक्के भी आम लोगों को देखने को मिल सकेंगे।
आयोजन समिति के प्रमुख एवं न्यूमिस्मेटिक रिसर्च ट्रस्ट के
[ad_2]
Source link



