Home मध्यप्रदेश Mp News:दमोह में बीच बाजार चाकू से हमला, किराना व्यापारी की दुकान...

Mp News:दमोह में बीच बाजार चाकू से हमला, किराना व्यापारी की दुकान में तोड़फोड़, रुपये भी लूटे – Knife Attack On Middle Market Shopkeeper In Damoh

40
0

[ad_1]

Knife attack on middle market shopkeeper in Damoh

दमोह में बीच बाजार चाकू से हमला

दमोह में किराना दुकानदार से लूट का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी देते हुए घायल नरेश जैन के छोटे भाई राजकुमार जैन ने बताया की मुन्नू कुमार और मोहन विश्वकर्मा नाम के दो शराबी युवक उनकी किराना दुकान में आकर बड़े भाई नरेश जैन से विवाद कर रहे थे। इसलिए दुकान का शटर लगाकर यहां वहां हो गए कि बेवजह विवाद ना हो।

बड़े भाई पर चाकू से हमला

इसके बाद इन दोनों लोगों ने शटर को खोलकर दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की, साथ ही दराज में रखे रुपए भी निकाल लिए। जैसे ही दोनों युवक इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो उनके बड़े भाई तत्काल दुकान पर पहुंचे तो दोनों ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। युवक शराब के नशे में थे, इसलिए वह भाग नहीं सके और आसपास के  दुकानदारों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नरेश जैन को सबसे पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद दोनों घायल  आरोपियों को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here