Home खास खबर भाजपा नेत्री ने तहसीलदार रंजना यादव पर भ्रष्टाचार एवं लेनदेन के लगाए...

भाजपा नेत्री ने तहसीलदार रंजना यादव पर भ्रष्टाचार एवं लेनदेन के लगाए गंभीर आरोप: कमिश्नर को सौंपा शिकायती पत्र

40
0

छतरपुर तहसीलदार रंजना यादव पर पार्षद एवं भाजपा नेत्री ने भ्रष्टाचार एवं लेनदेन के गंभीर आरोप लगाए है तो वही तहसीलदार की लिखित शिकायत वार्षिक निरीक्षण पर आए सागर कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत से प्रकरणों की सत्यापित छायाप्रति सहित शिकायती आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

Ranjana Yadav Tehsildar Chhatarpur

गौरतलब है कि भारती साहू का आरोप है कि तहसीलदार सुश्री रंजना यादव ने तहसील कार्यालय को ही लेनदेन का अड्डा बना लिया है और कार्यालय में ही बैठकर सरेआम हितग्राहियों से उनके मामले निपटाने के एवज में भारी लेनदेन को अंजाम देती हैं। इस मामले में जब भारती साहू ने तहसीलदार रंजना यादव से बात की तो  तहसीलदार रंजना यादव ने पलट जवाब दिया “जहां शिकायत करनी है कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here