Home खास खबर फायरिंग कर दहशतगर्दी फैलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: भेजा गया जेल, CCTV फुटेज...

फायरिंग कर दहशतगर्दी फैलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: भेजा गया जेल, CCTV फुटेज हुआ था वायरल

42
0

घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का अवैध कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा कारतूस एवं मोटरसाइकिल जप्त

छतरपुर l विगत 2 दिन पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें छतरपुर नगर के टोरिया मोहल्ला में रात्रि में दो युवक मोटरसाइकिल से आते हैं और कट्टे से फायर करते हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी द्वारा तत्काल टीम गठित कर दोनों आरोपियों की पतारशी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली छतरपुर में धारा 336, 34 भारतीय दंड विधान एवं आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई।

उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुजूर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा छतरपुर नगर के हर चौराहे, बाजार परिसर, सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड इत्यादि के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए सर्चिंग कार्यवाही की गई एवं मुखबिर की सूचना पर टोरिया मोहल्ला छतरपुर में जो दो आरोपी क्षेत्र में दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग कर फरार हो गए थे उन दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने सख्त एक्शन कार्यवाही करते हुए राजनगर बाईपास फोरलेन हाईवे के पास से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल एवं 315 बोर का देसी अवैध कट्टा एक जिंदा कारतूस 315 बोर का एवं एक खाली खोखा 315 बोर का कारतूस, समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ पर आरोपी उम्र 25 साल निवासी बसारी दरवाजा छतरपुर एवं आरोपी उम्र 23 साल टोरिया मोहल्ला छतरपुर द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने की नीयत से फायर करना बताया। क्षेत्र में दहशत फैलाने हेतु फायर करने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिन्हें जेल दाखिल किया गया। उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here