Home मध्यप्रदेश Procession taken out on bullock cart in Gwalior | दादाजी की आखिरी...

Procession taken out on bullock cart in Gwalior | दादाजी की आखिरी इच्छा पूरी करने उनके जमाने की स्टाइल में दुल्हन लेने गया दूल्हा

36
0

[ad_1]

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बैलगाड़ी पर बारात जाते हुए - Dainik Bhaskar

बैलगाड़ी पर बारात जाते हुए

  • बारात देखने लगी लोगों की भीड़

21वीं सदी के इस दौर में जब बारात से लेकर शादियों मंे दूल्हा-दुल्हन की एन्ट्री को लेकर नई-नई थीम तैयार की जा रही है। ऐसे दौर में ग्वालियर में बैडगाड़ी पर निकली एक बारात पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। 10 बैलगाड़ी पर 120 से ज्यादा बाराती और दूल्हा सवार थे। बैलगाड़ियों को रंग-बिरंगी चुनरियों से घोड़ा बग्गी की तरह सजाया गया था। बैंड बाजे के साथ बारातियों संग दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने चला जा रहा था। कुछ इस तरह का दृश्य था मंगलवार शाम शहर के थाटीपुर इलाके का। जब दूल्हे के भाई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्वर्गीय दादाजी की इच्छा थी कि जैसे उनकी बारात गई थी उसी तरह उनके पोते की बारात निकले। इसके लिए दूल्हे के पिता ने आसपास के गांव से बैलगाड़ियों का इंतजाम किया था।

दूल्हे का भाई, बाराती बनकर सड़क पर बारात को ले जाता हुआ

दूल्हे का भाई, बाराती बनकर सड़क पर बारात को ले जाता हुआ

दादाजी का सपना पूरा करने बैलगाड़ी पर निकला दूल्हा शहर के

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here