Home मध्यप्रदेश Chhatarpur:बलमगढ़ से दूसरे बलम संग फरार हुई पत्नी, नाराज पति ससुराल पहुंच...

Chhatarpur:बलमगढ़ से दूसरे बलम संग फरार हुई पत्नी, नाराज पति ससुराल पहुंच साले के बेटे को लेकर हुआ फुर्र – Chhatarpur Angered By His Wife Eloping Husband Ran Away With His Brother-in-law Son

37
0

[ad_1]

Chhatarpur Angered by his wife eloping husband ran away with his brother-in-law son

पति-पत्नी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में पत्नी के छोड़कर भागने के मामले में परेशान पति द्वारा ससुराल पहुंचकर (पत्नी के भाई) अपने साले के बेटे को घर से ले जाने का मामला सामने आया है, जिसकी थाने में शिकायत की गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला बमीठा थाना क्षेत्र का है। जहां लखन रैकवार जो कि झिरियन थाना नोगांव अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ बलमगढ़ में काम करते थे। लक्ष्मी लखन को छोड़कर किसी के साथ एक महीने पहले बच्चे सहित भाग गई। इससे नाराज होकर लखन रैकवार अपनी ससुराल ग्राम इमलहा थाना बमीठा आया और रात में अपनी ससुराल में रुका।

खाना खाने के बाद दोपहर 12 बजे अपनी सराज (साले की घरवाली) रुक्मण से बोला बाबू के बाल काटने नाई की दुकान नाके पर जा रहा हूं और लेकर चला गया। जब (लखन रैकवार) देर रात तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने तलाशने का प्रयास किया और बहुत तलाश के बाद जब नहीं मिले तो रुक्मण और सास घंसी रैकवार (दोनों सास-बहू) ने बमीठा थाने आकर लखन के खिलाफ बेटे को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस जांच में जुटी

मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बेटे के गम में मां और दादी का रो-रो कर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here