Home मध्यप्रदेश Mp Election:फ्री में पोहे के बाद अब फ्री में चाय, कांग्रेस की...

Mp Election:फ्री में पोहे के बाद अब फ्री में चाय, कांग्रेस की सरकार बनी तो इंदौर में मिलेंगे स्पेशल ऑफर – Free Tea Chai Congress Mp Government Indore

36
0

[ad_1]

free tea chai congress mp government indore

इंदौर के दवा बाजार में अंकुर जैन
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


मप्र विधानसभा चुनाव MP Election के परिणाम 3 दिसंबर को आने वाले हैं। इंदौर में कांग्रेस समर्थक एक होटल संचालक ने खास ऑफर दिया है। उन्होंने अपनी दुकान पर बैनर लगाया है कि यदि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे शहरवासियों को फ्री में चाय Tea पानी पिलाएंगे। आफर 4 दिसंबर सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक रहेगा। यह दुकान इंदौर के दवा बाजार में स्थित है। 

इंदौर के दवा बाजार में अंकुर जैन पिछले 25 साल से प्रदीप टी स्टाल नाम से अपनी चाय की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि वह महंगाई से काफी परेशान हैं। भाजपा के शासन में कमर्शियल गैस की टंकी, जो हजार रुपए की आती थी, वह बढ़कर 2000 रुपए की हो गई है। वे महंगाई से खासे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को गिनती हो जाएगी और रात तक यह स्थिति साफ हो जाएगी कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है। उन्हें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यही वजह है कि उन्होंने 4 दिसंबर सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक उनकी दुकान पर आने वालों के लिए चाय और पानी की निशुल्क व्यवस्था की है। कांग्रेस की सरकार बनने की खुशी में वह निशुल्क चाय पिलाएंगे। अंकुर ने कहा कि उन्होंने चाय की पत्ती खरीद ली है, चीनी घर पर उपलब्ध है और दूध का ऑर्डर भी दे दिया गया है। 

मतदान के दिन फ्री में मिले थे पोहे 

जिस दिन मतदान हुआ था उस दिन 56 दुकान के दुकानदारों ने लोगों के लिए पोहा और जलेबी फ्री कर दी थी। यहां पर पहुंचने वाले मतदाताओं को अपनी अंगुली की स्याही दिखानी थी। गौरतलब है कि इंदौर खाने-पीने वालों के शहर के रूप में पहचाना जाता है। यही वजह है कि यहां पर इस तरह के ऑफर आते रहते हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here