[ad_1]
गुनाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
गुना|11 केवी लाइन पर रखरखाव के चलते पूरे कैंट इलाके में शुक्रवार यानि एक दिसंबर को 7 घंटे बिजली बंद रहेगी। रखरखाव का काम सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगा। इससे कालापाठा, तुलसीबस्ती, गुलाबगंज, डोंगापुरा, पटेलनगर, केंट चौराहा, बांसखेड़ी, गोविंद गार्डन, लूसन बगीचा, आफिसर कालोनी प्रभावित रहेंगे। शुक्रवार को ही बूढ़े बालाजी एवं नजूल फीडर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक काम चलेगा। इससे लक्ष्मीगंज, सोनी कालोनी, बड़ा कुम्हार मोहल्ला, जैन मंदिर, कांजी हाउस, चौधरन कालोनी, तलैया मोहल्ला, राधे नगर, विश्वकर्मा कालोनी, दुबे कालोनी, न्यू टेकरी रोड, मटकरी कॉलोनी, मथुरा नगर, भार्गव, नजूल एवं सरस्वती विहार कालोनी आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
[ad_2]
Source link



