[ad_1]

सौसर तहसीलदार की 19 वर्षीय बेटी ने किया सुसाइड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सौसर तहसीलदार की बेटी ने बुधवार को गुर्जरखेड़ी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। 19 साल की पलक मलखान की मां भावन मलखान सौसर की तहसीलदार हैं। वह सुबह 10:00 बजे अपनी बेटी को घर में अकेला छोड़कर ड्यूटी चली गई थी, शाम तकरीबन 6:45 बजे जब घर आई तो उनकी बेटी गायब थी, उन्होंने आस पड़ोस में उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने तत्काल सौसर टीआई जितेंद्र यादव को फोन पर इसकी जानकारी दी। तत्काल टीआई अपनी पूरी टीम के साथ पलक की तलाश में जुट गए, तभी उनके पास गुर्जर खेड़ी से एक सूचना आई की रेलवे ट्रैक पर एक लड़की की लाश पड़ी है, जिसके बाद तत्काल वह मौके पर पहुंचे तो उसकी शिनाख्त पलक के रूप में हुई है।
सुसाइड का है केस पुलिस कर रही जांच
जानकारी देते हुए टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि यह सारा मामला प्रथम दृष्टया सुसाइड का केस है, जिसकी जांच की जा रही है कि आखिरकार 19 वर्षीय लड़की ने सुसाइड का फैसला क्यों किया।
[ad_2]
Source link



