[ad_1]
नर्मदापुरम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मप्र के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में टाइग्रेस फैमिली के टूरिस्ट को खूब दीदार हो रहे है। आएं दिन अलग-अलग एक्टिविटी करते ये टाइग्रेस फैमिली सैलानियाें का दिल भा रहे है। एक बार फिर से टाइग्रेस फैमिली की मस्ती सैलानियों के कैमरे में कैद हुए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाघिन ‘मछली’ आराम से बैठी हुई है, तो वहीं उसके तीनों शावक आपस में मस्ती, उछलकूद करते हुए भागते नजर आ रहे हैं। एसटीआर से भालूओं का एक ओर वीडियो वायरल हो रहा। जिसमें तीन भालू जमकर मस्ती करते दिख रहे। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा ऑफिसियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तीन भालुओं का वीडियो अपलोड किया है। जिसमें भालू जंगल के रास्ते में बेफ्रिकिरी से मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।
एक शावक जंगल की ओर चला गया है, दो शावक फिर धमाचौकड़ी करते
[ad_2]
Source link



