Home मध्यप्रदेश Ujjain News:ड्यूटी से लौट रहे Asi की सड़क हादसे में मौत, देवास...

Ujjain News:ड्यूटी से लौट रहे Asi की सड़क हादसे में मौत, देवास रोड पर पानी के टैंकर ने बाइक को मारा टक्कर – Ujjain News Asi Returning From Duty Dies In Road Accident

43
0

[ad_1]

Ujjain News ASI returning from duty dies in road accident

सड़क हादसा (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : ANI

विस्तार


उज्जैन में देवास रोड पर शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना में एएसआई की दर्दनाक मौत हो गई। वह देवास से पुलिस लाइन लौट रहे थे। गलत साइड से आ रहे पानी की टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी है।

नरवर थाना पुलिस ने बताया कि देवास के रहने वाले एएसआई केशव सिंह चौहान पुलिस लाइन में पदस्थ थे। रात 10 बजे से उनकी ड्यूटी थी। देवास से बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन आ रहे थे। देवास रोड पुराने टोल टैक्स के समीप गलत साइड से आ रहे पानी के टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। केशव सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल डायल 100 से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

मौके से टैंकर जब्त किया गया है और चालक भाग निकला था। बताया जा रहा है कि छह महीने पहले ही एएसआई पुलिस लाइन में पदस्थ हुए थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस लाइन के वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here