[ad_1]

महिला को कार से निकालकर अस्पताल लाया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में शनिवार देर शाम एक दुखद हादसा हो गया। ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार नहर में गिर गई। हादसे में महिला और उसकी मासूम बालिका की मौत हो गई, तो वहीं पति किसी तरह कार से बाहर निकल सका। महिला को सीपीआर देकर भी बचाने की कोशिश की गई, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी। राहगीरों ने कार के गिरते ही रस्सियों के सहारे से कार को डूबने से बचाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके।
खरगोन जिले के बड़वाह से ओंकारेश्वर जाने वाले एक्वाडक्ट मार्ग पर पंचवटी होटल के समीप बनी नहर में शनिवार देर शाम एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, और धीरे-धीरे पानी में डूबने लगी। कार के नहर में गिरते ही उसमें सवार कार चालक आकाश और उनकी पत्नी पूजा सहित उनकी तीन वर्षीय पुत्री माही ने पानी से बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन इनमें से सिर्फ आकाश ही किसी तरह कार के गेट खोलकर बाहर निकल कर खुद को बचाने में कामयाब हो पाया। इसके बाद उसने तुरंत अपनी पत्नी और बच्ची को बचाने की भी कोशिश की, हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हो सका। इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भी किसी तरह रस्सियों से बांधकर कार को डूबने से बचाने की कोशिश की, हालांकि उनकी इस कोशिश में रस्सी टूट गई, और कार घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर तक बह गई। इसी बीच गोताखोर और पुलिस टीम को सूचना दी गई। इसके बाद कार सवार आकाश की पत्नी पूजा और पुत्री माही को बाहर निकाला गया और सीपीआर दिया गया।
दर्शन करने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार में सवार परिवार के सभी लोग जामनिया ग्राम के रहने वाले हैं, और यह सभी वहीं से धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जिस दौरान रास्ते में यह दुखद हादसा हो गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अर्चना रावत सहित पुलिस अमला भी तुरंत मौके पर पहुंचा, तो वहीं नहर में डूबी हुई कार से ग्राम के पूर्व सरपंच अर्जुन केवट द्वारा महिला और बच्चे को बाहर निकाला गया था, और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इस दौरान उनकी जान नहीं बच सकी और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तहसीलदार शिवराम कनासे ने बताया कि यह सभी बड़वाह तहसील के रहने वाले उमरिया के पास के गांव के निवासी हैं, जो किसी धार्मिक कार्य से ओंकारेश्वर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार पंचवटी के पास नहर में गिरने से उनकी पत्नी और करीब तीन-चार साल की बिटिया की मौत हो गई। अभी उन्हें अस्पताल लाया गया है, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया है, और सुबह इनका पीएम करवाया जाएगा। तो वहीँ पुलिस बल के साथ पहुंची एसडीओपो अर्चना रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम जमुनिया का गोलू अपनी पत्नी और बच्ची के साथ ओंकारेश्वर जा रहा था, जिनकी कार नहर में गिर गई। हालांकि जो व्यक्ति गोलू है, उसे बचा लिया गया लेकिन उसकी पत्नी पूजा और बच्ची माही को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की गई, लेकिन हॉस्पिटल लाते समय उनकी मौत हो गई।
[ad_2]
Source link



