Home मध्यप्रदेश FIR on selling fertilizer to farmers of other districts | कलेक्टर सिंह...

FIR on selling fertilizer to farmers of other districts | कलेक्टर सिंह बोले-खाद की कोई कमी नहीं, गड़बड़ी पर तत्काल लिया जाए एक्शन

39
0

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण करते कलेक्टर ग्वालियर - Dainik Bhaskar

खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण करते कलेक्टर ग्वालियर

  • कलेक्टर ने खाद वितरण केन्द्रों एवं उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्वालियर में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों को बिना असुविधा के खाद मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को ग्वालियर एवं डबरा क्षेत्र में निजी एवं शासकीय खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए यह बात कही। वितरण व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने और निजी व शासकीय केन्द्रों पर कृषि एवं कॉपरेटिव विभाग के अधिकारियों को खुद जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। भितरवार में एक दुकान पर निर्धारित शुल्क से अधिक कीमत पर खाद बेचने और अन्य जिले के किसानों को ब्लैक में बेचने पर मामला दर्ज किया गया है।अभी हाल ही में आसपास के शहरों भिंड, मुरैना में खाद की किल्लत की खबरें आ रही हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ग्वालियर ने डबरा खाद वितरण केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री मुनीष सिकरवार सहित कॉपरेटिव एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वितरण से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वितरण से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले

100 फुटकर, 50 थोक, 75 सोसायटी से बांटा जा रहा है

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here