Home मध्यप्रदेश चकरामपुर हत्याकांड:चार लोगों की हत्या के बाद करणी सेना की चेतावनी, आरोपियों...

चकरामपुर हत्याकांड:चार लोगों की हत्या के बाद करणी सेना की चेतावनी, आरोपियों को हमें सौंप दो,एक-एक करोड़ देंगे – Chakrampur Massacre: Karni Sena’s Warning, Hand Over 14 Accused To Us, Will Give Rs 1 Crore Each

36
0

[ad_1]

Chakrampur massacre: Karni Sena's warning, hand over 14 accused to us, will give Rs 1 crore each

चकरामपुर हत्याकांड को लेकर करणी सेना ने प्रदर्शन किया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकरामपुर में दो गुटों में हुए विवाद के बाद चार लोगों की हत्या को लेकर करणी सेना मैदान में आ गई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा का आरोप है कि प्रशासन का रवैया आरोपियों के खिलाफ सख्त नहीं है। जिन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। उन लोगों को छोड़ कर हमारे हवाले कर दो, हम एक-एक करोड रुपये देने के लिए तैयार हैं। 

राणा ने यह बयान चकरामपुर में दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चार लोगों की हत्या कर दी गई लेकिन शिवपुरी के कलेक्टर का रवैया संवेदनशील नहीं है। अभी तक उन्होंने पीड़ित परिवार को कोई सांत्वना नहीं दी। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन मृतकों को चेक देने की बात कहकर खानापूर्ति में लगा हुआ है। जबकि हम भी एक-एक करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हैं, आप हत्याकांड के 14 आरोपियों का हमारे हवाले कर दो।

चौथे मृतक का हुआ अंतिम संस्कार 

चकरामपुर में दो गुटों में हुए विवाद के बाद 17 नवंबर को तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसमें चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमें से इलाज के दौरान चौथे व्यक्ति की मृत्यु ग्वालियर में हो गई। ग्वालियर में मृत मुन्ना भदौरिया का शव शुक्रवार देर शाम को नरवर लाया गया। यहां पर करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने शव रखकर चक्का जाम किया और प्रशासन के सामने विभिन मांगें रखीं। इसमें आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने और इस वारदात में शामिल सरपंच के मकान पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की। चक्काजाम के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया। इसके बाद संबंधित सरपंच को टीआई कि रिपोर्ट के आधार पर पद से हटाने की सिफारिश राज्य सरकार से करने का आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद शनिवार की सुबह चौथे मृतक मुन्ना भदौरिया का उनके गृह गांव चकरामपुर में अंतिम संस्कार किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूरा गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

हत्याकांड के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इस गांव में कुशवाह परिवार के लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं लेकिन 17 नवंबर को हुए झगड़े के बाद अधिकांश लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं। गौरतलब है कि यहां पर दो परिवारों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। इसमें एक कार में आग लगा दी गई थी और भदौरिया परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा कुशवाह परिवार का भी एक अन्य सदस्य घायल हुआ है, जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here