[ad_1]

खजुराहो मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छतरपुर जिले के खजुराहो में 17 नवंबर को मृतक सलमान खान की मौत का मामला लगातार गरमाया हुआ है। इसमें हत्या के आरोपी खजुराहो मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल (विक्की बघेल) ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। विक्की बघेल ने सलमान की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है, वहीं विक्की का कहना है कि मुझे फंसाया जा रहा है उसकी साज़िश रची गई है।
जारी वीडियो में बघेल ने कहा है कि आप सभी को मेरा प्रणाम। पिछले कुछ दिनों से खजुराहो में जो घटनाक्रम चल रहा है, उससे मैं अत्यंत दुखी हूं। मैं दुखी इसलिए नहीं हूं कि मुझ पर हत्या का आरोप मढ़ दिया गया है. मैं दुखी इसलिए हूं कि विधायक नातीराजा द्वारा जो एक घटिया राजनीति की गई है, वो इस कदर गिर सकते हैं, मैं सोच भी नहीं सकता था। आपका ये सच जल्द सबके सामने आने वाला है। सलमान भाई की मौत का मुझे भी दुख है, उनके परिवार को मेरी तरफ से बहुत ही संवेदनाएं हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए था। पर जो भी हुआ, मुझे भरोसा है सच सामने आएगा। हमारे और सलमान भाई के बीच में, चाहे वो कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता हो, राजनीतिक मतभेद जरूर थे। लेकिन इस हद तक कभी किसी की मंशा नहीं होती कि किसी की हम जान ले लें। मैं सलमान भाई से जब भी मिलता था, हमारी दुआ-सलाम होती थी। मैं ईद में उनके रिश्तेदारों के घर जाता था। पर विरोधियों ने सारे घटनाक्रम में आग में घी डालने का काम किया।
गौरव सिंह बघेल ने कहा कि मैं सोच भी नहीं सकता था कि जनसेवा करते-करते मेरे ऐसे विरोधी खड़े हो जाएंगे, जो इस हद तक सोचते हैं कि हत्या के आरोप में मेरा जीवन खराब कर दें। मेरे विरोधियों ने मुस्लिम भाइयों में भ्रम पैदा कर दिया है, पूरे घटनाक्रम में मुझे आरोपी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबने मेरा नाम लिया। गौरव ने गाड़ी चढ़ा दी। मुझे जानने वाले जानते हैं कि गौरव कभी स्टेरिंग पर नहीं बैठा। गौरव के साथी स्टेरिंग पर बैठते हैं। मैं गाड़ी कैसे चढ़ा सकता हूं। ये कैसे जान ले सकते हैं किसी की। चुनाव हैं तो मुझे हराइये पर इस तरह के आरोप लगा देना, मान गए राजनीति को। मेरा घर गिराने की मांग उठने लगी। क्या मैं आदतन अपराधी हूं। क्या मैं रेपिस्ट हूं, रेप करके भागा हूं, जो मेरा घर गिरा दो।
गौरव ने कहा कि बहुत ही सोची समझी साजिश के तहत अरविंद पटैरिया और हम लोगों के नाम लिखाए गए। एफआईआर में ज्यादातर उन लोगों के नाम थे, जो घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे। चाहे वो मेरा दोस्त शैलेंद्र यादव हो, प्रहलाद अवस्थी हो, संदीप अग्रवाल हो। वो तो घरों में सो रहे थे। प्लानिंग के तहत भाजपा के मुख्य कार्यकर्ता के नाम एफआईआर में डलवाए गए। ताकि अगले दिन पोलिंग में कोई खड़ा न हो सके। ये लोग बूथ कैप्चरिंग कर सकें। ऐसा माहौल इन्होंने बनाया भी।
गौरव सिंह बघेल ने कहा कि घटनास्थल पर भी जो नातीराजा के 70-80 समर्थक रहे हैं, वो अंतरआत्मा में झांके, उन्हें पता है वहां हुआ क्या है। वो दवाब में जरूर होंगे, लेकिन वो हकीकत जानते हैं। साहब एक बार अपने पुत्र के सिर पर हाथ रखकर बोलिए, मंतगेश्वर की पिंडी पर हाथ रखकर बोलिए कि सलमान की मृत्यु नहीं हत्या हुई है। और ये हत्या मैंने या मेरे साथियों ने की है।
मैं अपने समर्थकों से ये कहना चाहता हूं, आप लोग बिलकुल भी चिंता न करें, गौरव सिंह बघेल हत्यारा नहीं है। और ये सत्य सामने आने वाला है। मैं कहना चाहता हूं मुझे और मेरे साथियों को फंसाया जा रहा है। मैं सारे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। हकीकत सामने आए। मैं दोषी पाया जाता हूं, या कोई भी दोषी हो, उसको सजा मिले। मैं गौरव सिंह बघेल दोषी पाया जाता हूं तो मैं खुद आत्मसमर्पण कर दूंगा।
क्या है मामला
बता दें कि मतदान के एक दिन पहले गुरुवार रात को छतरपुर के राजनगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समर्थक सलमान खान की मौत हो गई। आरोप लगे कि गाड़ी से कुचलकर हत्या की गई। भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। अब तक अलग-अलग एफआईआर में 117 लोगों को केस दर्ज किया गया है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link



