[ad_1]
नर्मदापुरम12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण अंचल में शूट की गई वेब सीरीज निर्मल पाठक की घर वापसी को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में बेस्ट वेब सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है। वेब सीरीज के लाइन प्रोड्यूसर श्रीजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस वेब सीरीज की पूरी शूटिंग नर्मदापुरम, निमसाडिया,डोलरिया, खोकसर सहित आवली घाट आदि लोकेशन पर हुई थी। फिल्म निर्माता नरेन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रयास और सहयोग से जिले में सौ फीसदी शूटिंग की गई और इस वेव सीरीज को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट वेव सीरीज के लिए नॉमिनेट किया है। निर्माता नरेन कुमार की एक अन्य चर्चित वेव सीरीज महारानी के दूसरे और तीसरे सीजन की शूटिंग नर्मदापुरम में हुई है। तीसरा सीजन कुछ महीनें बाद रिलीज होगा।
[ad_2]
Source link



