Home मध्यप्रदेश I’ll get drunk and then tell you. | मल्हारगंज इलाके में वसूली...

I’ll get drunk and then tell you. | मल्हारगंज इलाके में वसूली करने वाले बदमाश का वीडियो वायरल

14
0

[ad_1]

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के मल्हारगंज में हाट मंडी से व्यापारियों से अपने साथी के साथ वसूली करने पहुंचे। एक बदमाश का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीड़ियो इलाके में रहने वाले बदमाश का बताया जा रहा है। अफसर इस मामले में जांच करने की बात कह रहे है। मामला मल्हारगंज के जिंसी हाट मैदान का है। वायरल वीडियो यही का बताया जा रहा है। व्यापारी से बात कर रहा यह बदमाश जावेद है। जो जिंसी इलाके का ही रहने वाला है। बताया जाता है कि यहां लगने वाले हाट मैदान में वह व्यापारियों से वसूली करने पहुंचा। इस दौरान व्यापारी ने इंकार किया तो वह धमकाने लगा। उसने कहां कि नशा करके आएगा उसके बाद फिर बताता है। मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने जांच की बात कही है। जावेद पर मल्हारगंज थाने में ही चोरी ओर अन्य अप्रराधिक गतिविधी को लेकर पहले से केस भी दर्ज है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here