Home मध्यप्रदेश Bhopal Today-21 November, every information about your work | शौर्य स्मारक में...

Bhopal Today-21 November, every information about your work | शौर्य स्मारक में आज ‘द आई एंड इयर’ मूवी का प्रदर्शन; ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

36
0

[ad_1]

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।

सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं

ये ट्रेनें कैंसिल रहेगी

रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेनें 22 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच कैंसिल रहेगी।

  • 29 नवंबर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस।
  • 30 नवंबर को संत्रागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस।
  • 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
  • 24 नवंबर से 6 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।

हबीबगंज नाका, अलकापुरी का ट्रैफिक

  • हबीबगंज नाका: हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन सांची पार्लर बूथ के सामने से कस्तूरबा अस्पताल होकर डीआरएम ऑफिस की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।
  • अलकापुरी: एम्स के सामने बाग सेवनिया से अलकापुरी की ओर जाने वाला एक तरफ का मार्ग केवल चार पहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा। दो पहिया वाहन बागसेवनिया से अलकापुरी की तरफ आने-जाने के लिए वन वे का उपयोग करेंगे। चार पहिया और भारी वाहन एम्स के सामने से बागसेवनिया जाने के लिए रेलवे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल से होकर जा सकेंगे। अलकापुरी से बाग सेवनिया चार पहिया वाहन एम्स के सामने वन वे का उपयोग कर सकेंगे।
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन

शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन

  • शौर्य स्मारक में शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है।
  • आज शाम 6 बजे ‘द आई एंड इयर’ मूवी का प्रदर्शन होगा।

नवंबर न्यूमेरिक-2023

  • आलियांस फ्रांसेस में नवंबर न्यूमेरिक-2023 नाम एक एग्जीबिशन चल रही है।
  • इसमें फ्रांस के 11 इलस्ट्रेशन और एनिमेशन आर्टिस्ट्स की 11 पेंटिंग्स डिसप्ले की गईं।
  • ऑग्यूमेंटेड रियलिटी बेस्ड यह एग्जीबिशन 22 नवंबर तक चलेगी।

भील चित्र प्रदर्शनी

  • जनजातीय संग्रहालय में भील समुदाय के चित्रकार दिलीप गणवा के चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी।
कैंपस

बरकत उल्ला विश्वविद्यालय

  • बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में LLB तीसरे और पांचवें सेमेस्टर, LLM तीसरे सेमेस्टर (सीबीसीएस), BALLB तीसरे, पांचवें, सातवें सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं।
  • यह फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ यह 24 नवंबर तक भरे जाएंगे।
  • विलंब शुल्क 300 रुपए के साथ परीक्षा आवेदन पत्र 25 से 30 नवंबर तक भरे जाएंगे।

आपके काम की जरूरी लिंक्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here