Home मध्यप्रदेश Mandsaur News:रेगुलेटर ऑन रहने से कमरे में भरी गैस, चाय बनाने गया...

Mandsaur News:रेगुलेटर ऑन रहने से कमरे में भरी गैस, चाय बनाने गया शख्स धमाके से झुलसा, इलाज जारी – Mandsaur News: Explosion In Room Due To Gas Leak, One Person Burnt

32
0

[ad_1]

Mandsaur News: Explosion in room due to gas leak, one person burnt

गैस रिसाव के बाद हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देहरी गांव में गैस रिसाव से हुए ब्लास्ट के बाद एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। घटना में किचन की पक्की दीवार ढह गई। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार भावागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देहरी निवासी जुझारलाल पिता पन्नालाल सूर्यवंशी उम्र (45) रात में अपने परिवार के साथ सोया था। सुबह 5 बजे वह खेत पर जाने के लिए तैयार हुआ और किचन में चाय बनाने गया। जैसे ही उसने लाइटर का स्विच दबाया। अचानक धमाका हुआ, इस धमाके में जुझारलाल बुरी तरह झुलस गया। धमाके कारण किचन की पक्की दीवारे धराशाई हो गई। अस्पताल चौकी आरक्षक बंशीलाल परिहार ने बताया कि जुझारलाल सूर्यवंशी को घायल अवस्था में लाया गया था। उनके बयान दर्ज किए हैं। घर में गैस का रेगुलेटर चालू रहने से गैस रिसाव हुआ। सुबह चाय बनाने के दौरान धमाका हुआ है। इस वजह से घायल हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

पड़ोसी रिश्तेदार राधेश्याम सूर्यवंशी ने बताया कि पीड़ित मेरे पड़ोस में रहते हैं और रिश्ते में ममेरा ससुर लगते हैं। गैस की नली में लीकेज हो रहा था, ये सुबह चाय बनाने गए। जैसे ही गैस जलाया धमाका हो गया। ये काफी गरीब हैं, धमाके में मकान भी गिर गया है। सरकारी सहायता मिल जाए, तो इलाज और घर चल जाएगा।

रेगुलेटर ऑन रहने से गैस का रिसाव हुआ

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि रात में गैस की टंकी का रेगुलेटर चालू रह गया। रातभर हुए गैस रिसाव से कमरे में गैस इकट्ठा हो गई। सुबह जब गैस जलाया, तो कमरे में जमा गैस में ब्लॉस्ट हो गया। इस धमाके में किचन की दीवारें तक उड़ गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here