Home मध्यप्रदेश Damoh:रेलवे स्टेशन का पार्क बना भिखारियों का आशियाना, यहीं पर रहना-खाना, ओपन...

Damoh:रेलवे स्टेशन का पार्क बना भिखारियों का आशियाना, यहीं पर रहना-खाना, ओपन जिम की मशीनें तोड़ीं – Damoh: Railway Station Park Became A Home For Beggars, People Had To Live And Eat Here

17
0

[ad_1]

Damoh: Railway station park became a home for beggars, people had to live and eat here

दमोह के रेलवे पार्क पर भिखारियों ने डेरा डाल रखा है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रेलवे ने कर्मचारियों और आमजन की सुविधा के लिए लाखों रुपये खर्च कर दमोह रेलवे स्टेशन के बाहर पार्क और ओपन जिम को बनाया है। जहां वर्तमान में भिखारियों ने अपना आशियाना बना लिया है और यहीं पर उनका रहना और खाना हो रहा है और अपना जीवन यापन यहीं पर कर रहे हैं। इनके बच्चों ने ओपन जिम की मशीनें तक तोड़ डालीं। सोचने वाली बात यह है रेलवे की संपत्ति पर भिखारियों ने कब्जा कर लिया और अधिकारी बेखबर हैं। रेलवे स्टेशन के समीप पार्क के गेट पर ताला लगा हुआ है जिससे आम आदमी अंदर भी नहीं जा सकता।

गौरतलब है कि रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा करीब चार साल पहले रेलवे स्टेशन परिसर में करोड़ों रुपये की राशि से निर्मित हुए भवन और पार्क का लोकार्पण किया गया था। इसमें एक पार्क और ओपन जिम भी शामिल था। लोकार्पण के कुछ दिन तक तो यहां सुबह, शाम आम लोगों के साथ रेलवे के अधिकारी और उनके बच्चे पार्क में डले झूले और ओपन जिम का लाभ लेने पहुंचे, लेकिन उसके बाद यहां गेट पर ताल डाल दिया गया। जिससे कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सका और धीरे-धीरे लोगों ने पार्क में जाना बंद कर दिया। यहां कई प्रकार के झूले और ओपन जिम में मशीनें लगाई गई थीं। ताकि बड़े और बच्चे पार्क में घूम सकें और जिम की मशीनों का उपयोग कर शरीर स्वस्थ बना सकें, लेकिन यहां काफी समय से ताला लगा हुआ है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here