[ad_1]
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर हाईकोर्ट परिसर के पास शनिवार रात करीब तीन बजे के लगभग आग लग गई। जिसमें फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। इधर तिल्लौर खुर्द में एक रेस्टोरेंट देर रात पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक रात करीब पौने तीन बजे के लगभग उन्हें रीगल के पास पाकीजा शोरूम के सामने बिजली की केबल ओर झाड़ियाें में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने करीब 3 हजार लीटर पानी मारकर आग पर काबू किया। शार्ट शर्किट की वजह से आग का कारण सामने आया है।
रेस्टोरेंट में आग,पूरा सामान स्वाहा
तेजाजी नगर इलाके तिल्लौर खुर्द में भी नाश्ता पांइट रेस्टोरेंट में आग लग गई। जिसमें देर रात दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। रेस्टोरेंट आशीष पुत्र पुरूषोतम का बताया जा रहा है। आग से अंदर रखा फनीचर,फ्रीज एलईडी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। फायर कर्मियों ने यहां जलती आग से गैस की टंकिया बाहर निकाली।
[ad_2]
Source link



