Home मध्यप्रदेश Election duty over, dust from pending file | दो महीने से इलेक्शन...

Election duty over, dust from pending file | दो महीने से इलेक्शन का था बोझ, अब पुराने मामलों की शुरू होगी पड़ताल

38
0

[ad_1]

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चुनाव ड्यूटी से फ्री होकर थानों में पुराने केस की फाइल पलटते पुलिस - Dainik Bhaskar

चुनाव ड्यूटी से फ्री होकर थानों में पुराने केस की फाइल पलटते पुलिस

  • मतगणना में अभी 15 दिन हैं शेष

ग्वालियर में दो महीने से ज्यादा समय से चुनाव कराने में व्यस्त पुलिस मतदान के बाद रिलेक्स मोड़ में तो आई है, लेकिन चुनावी काम से। अब पुलिस ने शनिवार से ही पेंडिंग केस की फाइलों पर पड़ी धूल को झाड़ना शुरू कर दिया है। पुलिस उन केस की फाइलों के पन्ने फिर से पलटने लगी है जो चुनाव ड्यूटी के कारण सॉल्व नहीं हो पाए थे। जैसे जनकगंज इलाके रामकुई नाला में धड़, हाथ-पैर मिलने के बाद पुलिस सिर नहीं तलाश पाई थी। इसमें हत्या किसकी हुई और किसने की दोनों पहेली बना हुआ है। कुल मिलाकर पुलिस ने मतदान निपटते ही थानों में पेंडिंग पड़े मामलों की फाइलें टटोलना शुरू कर दी हंै। जिससे पेंडेंसी ज्यादा ना हो। साथ ही पुलिस अफसरों ने भी अब पुराने मामलों की फाइलें मंगाना शुरू कर दी है, क्योंकि मतगणना में अभी सोलह दिन का समय है।

चुनाव में पनपी रंजिश पर झगड़े रोकना चुनौती पुलिस चुनाव

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here