[ad_1]
कपिल प्रजापति, भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कार्तिक मास के मौके पर इस्कॉन पटेल भोपाल में गुरुवार को दामोदर अष्टकम का पाठ और संकीर्तन आयोजित किया गया। सात्त्विक प्रभु और उनकी मंडली द्वारा भक्तिभाव के साथ गाया गया दामोदर अष्टकम। वैष्णव वृंद को यह मास सर्वाधिक प्रिय हैं। सभी श्रद्धालुओं ने दीप दान किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ मौजूद थी। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने महाप्रसाद पाया।
कार्तिक माह की महिमा बताते हुए मंदिर के भक्त अभिराम प्रभु
[ad_2]
Source link



