[ad_1]
जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जबलपुर शहर का पाटबाबा क्षेत्र जहां पर की बड़ी संख्या में जंगली जानवर रहते हैं। और आए दिन लोगों को नजर भी आते हैं। कई मर्तबा ऐसी स्थिति भी बनती है कि ये जीव-जंतु सड़कों तक भी पहुंच जाते हैं। बीती रात भी जीसीएफ के पाटबाबा के जंगल से निकलकर एक विशाल अजगर सड़क पार करता हुआ नजर आया। जैसे ही लोगों ने अजगर को देखा तो अपनी-अपनी गाड़ियां रोक ली। इस दौरान कई लोगों ने अजगर की फोटो भी खींची और वीडियो भी बनाएं। जब तक अजगर सड़क पर था उस दौरान दोनों ही तरफ वाहन रुके रहें। जिसके चलते वाहनों की लाइन भी लग गई।

अजगर को सड़क पार करते हुए देख लोगों ने रोक ली अपनी-अपनी गाड़ियां।
दर्शल जबलपुर का पाटबाबा क्षेत्र जहां पर की जीसीएफ फैक्ट्री
[ad_2]
Source link



