[ad_1]
भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

को विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने के दौरान लाल परेड ग्राउंड के आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा। इस इसके लेकर 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे से मतदान दलों के लाल परेड से प्रस्थान तक डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की और जाने वाला सामान्य यातायात (जीप/कार) डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशन पुरा की और सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

16 नवंबर सुबह ऐसी रहेगी व्यवस्था।
रोशन पुरा से भारत टॉकीज की और जाने वाले वाहन
[ad_2]
Source link

