Home मध्यप्रदेश Sadhvi campaigned for Congress in Indore | शहीद हेमू कॉलोनी के परिवार...

Sadhvi campaigned for Congress in Indore | शहीद हेमू कॉलोनी के परिवार की सदस्य स्टार प्रचारक साध्वी अनादि सरस्वती ने किया जनसंपर्क

35
0

[ad_1]

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस की स्टार प्रचारक साध्वी अनादि सरस्वती ने मंगलवार को इंदौर में कांग्रेस का प्रचार किया। उन्होंने जीतू पटवारी के समर्थन में जनसंपर्क और रोड शो में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उनके साथ मध्य प्रदेश सिंधी कांग्रेस कल्याण परिषद के उपसंयोजक और प्रदेश कांग्रेस संगठन के महासचिव मुकेश सचदेव और राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय सिंधी समाज के महासचिव डॉ. लाल थदानी, विजय कुमार शर्मा, राजकुमार हरियानी, नानक दावानी, मनीष रिझवानी, सनी राजपाल एवं समाज संगठन के कई समाजसेवी सम्मिलित हुए। जनसंपर्क के दौरान जीतू पटवारी की पत्नी रेणुका पटवारी उनके साथ थीं।

साध्वी अनादि सरस्वती के साथ मुकेश सचदेव।

साध्वी अनादि सरस्वती के साथ मुकेश सचदेव।

रोड शो करती हुई साध्वी साध्वी अनादि सरस्वती।

रोड शो करती हुई साध्वी साध्वी अनादि सरस्वती।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here