Home मध्यप्रदेश Mp Election 2023:रोड शो, नुक्कड़ सभा के बाद राहुल का चुनाव कार्यालय...

Mp Election 2023:रोड शो, नुक्कड़ सभा के बाद राहुल का चुनाव कार्यालय विजिट, भोपाल दौरे का दूसरा दिन – Mp Election 2023: Rahul Visits Election Office After Road Show, Street Meeting, Second Day Of Bhopal Tour

37
0

[ad_1]

MP Election 2023: Rahul visits election office after road show, street meeting, second day of Bhopal tour

भोपाल में राहुल गांधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भोपाल दौरे के दूसरे दिन भी पार्टी का चुनाव प्रचार किया। मंगलवार को वे सुबह भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से प्रत्याशी पीसी शर्मा के चुनाव कार्यालय पहुंचे। यहां प्लेटिनम प्लाजा स्थित चुनाव कार्यालय में उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यकर्ताओं ने भी पूरी गर्मजोशी के साथ राहुल का स्वागत किया। राहुल की एक झलक पाने, उनसे हाथ मिलाने और सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्त्ता उत्साहित नजर आए। इसके पहले राहुल गांधी ने सोमवार शाम को भोपाल में रोड शो और नुक्कड़ सभा की थी। इसके बाद राहुल भोपाल में ही रात रुके थे। यहां से वे विदिशा के लिए रवाना हो गए। 

दो दिन में चार विधानसभा को कवर

राहुल गांधी ने अपने भोपाल के दो दिन के दौरे में चार विधानसभा को कवर किया। राहुल ने पहले दिन उत्तर विधान सभा, मध्य विधान सभा और नरेला विधान सभा में मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। वहीं दूसरे दिन उन्होंने दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट में मतदाताओं को साधने का काम किया। भोपाल की इन चार विधान सभा सीट में से अभी तीन कांग्रेस और एक भाजपा के पास है। इस बार कांग्रेस यहां अपनी संख्या बढ़ाने में जुटी है। इस लिहाज से राहुल के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here