Home मध्यप्रदेश Mp News:शिवपुरी में अनियंत्रित कार मकान में घुसी; एक महिला की मौत,...

Mp News:शिवपुरी में अनियंत्रित कार मकान में घुसी; एक महिला की मौत, गंभीर घायल बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती – Mp News: Uncontrolled Car Enters House In Shivpuri; A Woman Died, A Seriously Injured Child Admitted

16
0

[ad_1]

MP News: Uncontrolled car enters house in Shivpuri; A woman died, a seriously injured child admitted

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती कस्बे में एक लोडिंग पिकअप वाहन की टक्कर से एक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एक तीन साल का मासूम बच्चा गंभीर घायल हो गया है। बच्चे को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, भौंती कस्बे के गणेश मोहल्ले में दीवाली के दिन एक बुलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। वाहन की टक्कर से दीवार क्षतिग्रस्त होकर गिर गई। इस दौरान दीवार के पास बैठी नजमा खान और उसका तीन साल का नाती उजेर खान दीवार के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया था। लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि गाड़ी बल्लू कसाब (सेठ) की है। गाड़ी को बल्लू का ड्राइवर छोटू लोधी चला रहा था जो कि शराब के नशे में था। गाड़ी जिस मकान में गाड़ी घुसी वह महबूब खान का है। उस हादसे में महबूब खान की पत्नी नजमा खान की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here