Home मध्यप्रदेश Mp Election:भाजपा नेता सभाओं में बोल रहे नलों से पहुंचा रहे पानी;...

Mp Election:भाजपा नेता सभाओं में बोल रहे नलों से पहुंचा रहे पानी; जनता ने बताया झूठ, कहा- हम सिर पर ढोते हैं – Mp Election 2023: Bjp Leaders Speaking In Meetings, Delivering Water From Taps; People Of Rataur Told Lies

14
0

[ad_1]

MP Election 2023: BJP leaders speaking in meetings, delivering water from taps; people of Rataur told lies

सिर पर ढोकर अपने घर पानी ले जाती किशोरी और महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार कर रहे भाजपा नेता हर घर नल और टोटियों से पानी दिए जाने की बात अपनी सभा में कह रहे हैं। लेकिन शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव रातौर में हालात यह हैं कि तीन साल पहले नल जल योजना के तहत कनेक्शन दिए गए, पानी की पाइपलाइन डाली गई, टंकी बनाई गई। लेकिन आज भी यहां पर लोगों को हैंडपंप से पानी भरकर पैदल घर लाना पड़ रहा है। सिर पर पानी का घड़ा और हाथ में बाल्टी लेकर पानी भरने को यह लोग मजबूर हैं। महिलाओं के अलावा बच्चे भी दिन भर लाइन में लग कर अपने घर के लिए पानी लाते हैं।

जनता बोली- झूठ बोलते हैं नेता

शिवपुरी के ग्राम रातौर में लाखों रुपये के बजट से नल जल योजना के तहत काम हो जाने के बाद लोगों को इसका कोई लाभ न मिलने से यहां की जनता नाराज है। लोगों का कहना है कि नेता झूठ बोलते हैं कि उनके घर तक नालों से पानी पहुंचाया जा रहा है। जबकि वास्तव में उन्हें अपने सिर पर पानी ढोना पड़ रहा है।

‘कनेक्शन दे दिए, लेकिन नहीं आया पानी’

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर नल जल योजना के तहत पीएचई  विभाग और ग्राम पंचायत के माध्यम से काम हुए। लेकिन केवल खानापूर्ति करके बजट ठिकाने लगा दिया गया। यहां पर कनेक्शन दे दिए गए, लेकिन घरों तक पानी नहीं आया। एक या दो महीने पानी की सप्लाई कुछ इलाकों में हुई। उसके बाद पानी बंद हो गया। जनता को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाया। कई बार पीएचई के वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here