Home मध्यप्रदेश Following on social media proved costly | किप्ट्रो में इनवेस्ट के नाम...

Following on social media proved costly | किप्ट्रो में इनवेस्ट के नाम पर इंफ्लूएंसर के अंकाउट से ठगी

32
0

[ad_1]

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर क्राइम ब्रांच एक इंफ्लूएंसर के अंकाउट को लेकर जांच कर रही है। बताया जाता है कि एक युवती ने अंकाउट को फालो किया। जिसके बाद उसने बायनेस वालेट के माध्यम से किप्ट्रो करेंसी खरीद वाने के नाम पर लाखो रूपये अंकाउट में डलवा दिए। मामले में क्राइम ब्रांच अब जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच ने अकांक्षा काले निवासी रिजेंसी हनी अपार्टमेंट चंद्रलोक कॉलोनी की शिकायत पर 19 लाख की ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। युवती ने बताया कि जुलाई 2023 में उज्जवल नाम के इंफ्लूएंसर से जुडी। इस अंकाउट से चेंटिग करने के दौरान बायनेस एप से बायनेस आईडी जनरेट करवाई गई। वही बताया गया कि किप्ट्रो में इनवेस्ट के साथ उसमें प्रॉफ्रिट कैसे निकाला जाता है। इसके बाद अलग अलग कर कई बार अंकाउट में रूपये ट्रांसफर किये गए। जिसमें बाद में कोई प्राॅफ्रिट नही मिला। इस मामले में क्राइम ब्रांच अब आईडी को लेकर जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here