[ad_1]

3 लाख से अधिक की अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब गिनती के ही कुछ दिन बचे हुए हैं। जिसको लेकर पुलिस पूरी तरीके से अपनी कमर कस चुकी है। इसलिए जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि थाना प्रभारी कोतवाली की टीम द्वारा सौखी मोहल्ले में पुलिस ने एक मकान में दबिश देते हुए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामाग्री बरामद की है।
जब्त पटाखों की कीमत 3 लाख से अधिक
बताया जा रहा कि आरोपी अंकित गुप्ता के घर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे पटाखे बरामद किए है। जब्त किए गए पटाखों की कीमत करीब 3 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। इधर, पुलिस ने उक्त कार्रवाई में अंकित गुप्ता के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा की जा रही लगातार पेट्रोलिंग
पुलिस का कहना है कि लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को खबर लगी थी कि अवैध विस्फोटक सामग्री अंकित गुप्ता अपने घर पर रखा हुआ है। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 3 लाख से अधिक का अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद कर आरोपित पर मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link

