[ad_1]
छिंदवाड़ा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा का कोतवाली थाने में चूहों के शराब की मौज उड़ाने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पुलिस के सामने अब अपराधिक मामलों के अलावा मालखाने में रखी जब्त शराब का प्रबंधन करना चुनौती बनता जा रहा है। कोतवाली पुलिस के मालखाने में रखी शराब के चूहे इतने आदि हो चुके है कि अब वो इस कमरे में रखी किसी अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचाने के बजाए सिर्फ देशी शराब की ही मौज उड़ा रहे है। चूहों के शराब के इतने शौक ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस को जब्त शराब को न्यायालय में पेश भी करना होता है। अब जब्त देशी शराब की मात्रा कम हो गई है। पुलिस ने देशी शराब की खाली बॉटल को प्लास्टिक की दो बोरियों में संभाल कर रखा है। इन बॉटल में बकायदा पूरी सील भी लगी हुई है।
मालखाने की साफ सफाई के दौरान चूहों की शराब की मौज उड़ाने की
[ad_2]
Source link



