[ad_1]
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल एयरपोर्ट पर बुधवार रात यात्रियों को फ्लाइट में आई तकनीकी खामी के चलते परेशानियों का सामाना करना पड़ा। इंडिगो की भोपाल रायपुर उड़ान तकनीकी खराबी के कारण 2:25 घंटे की देरी से रवाना हो सकी। जिसे राजाभोज एयरपोर्ट पर ही यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत भी की। यहां मौजूद यात्रियों ने बताया कि हमें यह बताया ही नहीं जा रहा था कि फ्लाइट में किस तरह की दिक्कत है या फ्लाइट आज जाएगी भी या नहीं। बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई 436 जो कि सुबह 8 बजे रवाना होनी थी वह 11:39 पर रवाना हुई थी।
जानकारी के अनुसार, 6ई —7302 —7371 रायपुर से भोपाल शाम 6:30
[ad_2]
Source link



