Home मध्यप्रदेश Murder accused arrested, murder did not happen due to Tantra Mantra |...

Murder accused arrested, murder did not happen due to Tantra Mantra | लेनदेन पर विवाद के बाद नशे में सिर पर पटक दिया था खंडा

33
0

[ad_1]

ग्वालियर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सफाई कर्मचारी लालसिंह मौर्य, जिसकी हत्या की गई थी - Dainik Bhaskar

सफाई कर्मचारी लालसिंह मौर्य, जिसकी हत्या की गई थी

  • बहोड़ापुर में मिला था सफाई कर्मचारी का शव

ग्वालियर में दो दिन पहले मिली कान कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या मृतक के दोस्त ने मामूली लेनदेन पर की है। दोनों नशे में थे और लेनदेन को लेकर विवाद होने पर सिर पर खंडा पटक दिया। जिससे युवक की मौत हो गई और कार भी कुचलकर कट गया। पुलिस ने हत्या के बाद से ही संदेही दोस्त की तलाश शुरू कर दी थी। यह दोस्त कृष्णा उर्फ कन्हैया कुशवाह पुलिस के हाथ आ गया है। अब यह साफ हो गया है कि हत्या तंत्र-मंत्र को लेकर नहीं की गई थी। पुलिस ने खून से सना हत्या भारी खंडा रक्कश पहाड़ी से बरामद कर लिया है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
ग्वालियर में रविवार दोपहर सागरताल रोड स्थित सरकारी मल्टी के पास एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक का एक कान कटा हैं और पास ही पूजा का सामान बिखरा पड़ा था। युवक की पहचान राय कॉलोनी घासमण्डी निवासी 40 वर्षीय लालसिंह के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजन को बुलाया तो पता चला कि वह तीन दिन से लापता था और उसकी गुमशुदगी ग्वालियर थाने में दर्ज है। घटना स्थल पर मिले कुछ सबूत से साफ था कि वहां हत्या से पहले संघर्ष हुआ है। हमलावर मजबूत होगा और लालसिंह कमजोर पड़ा तो उसने उसकी हत्या कर दी, क्योंकि उसके कपड़े फटे हुए थे और आसपास मिट्‌टी भी बिखरी हुई थी। जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि मृतक को आखिरी बार कृष्णा उर्फ कन्हैया कुशवाह के साथ देखा गया था। लाल सिंह और कृष्णा साथ-साथ काम करते थे और दोनों नशे के आदी थे। कृष्णा से गायब था। पुलिस लगातार उसे तलाश कर रही थी। पर बुधवार को वह पुलिस के हाथ आ गया।
पकड़ा आरोपी, कई घंटे किया गुमराह
पुलिस ने बुधवार आरोपी कृष्णा कुशवाह को गिरफ्तार किया और थाना लाकर पूछताछ की तो पहले कुछ घंटे वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। कभी कहता हम तीन लोग शराब पी रहे थे नशे में हत्या हो गई। कभी पांच लोग बताता था। जिन-जिन के उसने नाम लिए पुलिस ने सभी को तलब कर पूछताछ की, लेकिन उनकी हत्या में भागीदारी कन्फर्म नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो आरोपी कृष्णा ने हत्या करना कुबूल करते हुए पूरी कहानी सुना दी।
लेनदेन पर हत्या, खंडा रक्कस पहाड़ी पर छुपाया
आरोपी ने बताया कि उसका कुछ लेनदेन का विवाद था। कितने रुपए मृतक से लेने थे यह नहीं बताए, लेकिन 4 से पांच हजार रुपए थे। रात को वह स्पॉट पर नशा कर रहे थे। लेनदेन के विवाद पर झगड़ा हुआ। जिस पर पास ही पड़ा भारी खंडा उसके सिर पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद कृष्णा ने खून से सना खंडा रक्कस पहाड़ी पर कई अन्य पत्थरों के नीचे छुपा दिया। पुलिस ने यह पत्थर भी बरामद कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here